Amethi रायबरेली में जोड़ने के लिए हाइवे पर लेटे लगभग 80 वर्षीय बुजुर्ग -->

Amethi रायबरेली में जोड़ने के लिए हाइवे पर लेटे लगभग 80 वर्षीय बुजुर्ग

मंगलवार, 27 सितंबर 2022, सितंबर 27, 2022
अमेठी से बड़ी खबर

तहसील तिलोई को रायबरेली में जोड़ने के लिए हाइवे पर लेटे लगभग 80 वर्षीय बुजुर्ग लाल प्रताप सिंह

जायस अमेठी,
 तहसील तिलोई जब से रायबरेली से अलग होकर अमेठी में जोड़ा गया है। तभी से तिलोई निवासी समाज सेवी लाल प्रताप सिंह तिलोई को पुनः रायबरेली में जोड़ने के लिए संघर्ष करते रहे है। और तिलोई के चौराहों पर धरना प्रदर्शन करते रहे है। 
कई बार उन्होंने भूंख हड़ताल भी करी। पर सरकारी अधिकारी प्रदर्शन स्थल पर पहुंच कर उन्हें आशवासन देकर उनकी हड़ताले खत्म करवाते रहे। 




आज मंगलवार को इसी कड़ी में समाजसेवी लाल प्रताप सिंह बहादुरपुर ब्लॉक के ओदारी चौराहे से गुजरने वाले नेशनल हाइवे 128 पर लेट कर तिलोई को रायबरेली में जोड़ने के लिए कर रहे प्रदर्शन मौके पर जायस पुलिस बल तैनात ।
अमेठी
शिवकुमार मौर्य की रिपोर्ट

TerPopuler