शातिर चोरों को पुलिस ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार
जनपद अमेठी के कोतवाली मोहनगंज की ग्राम पंचायत फत्तेपुर में रविवार की बीती रात्रि को जलनिगम विभाग की पाइप बिछाने वाले ठेकेदार की आँखों में स्प्रे डालकर दो मोबाइल एक सुटकेश जिसमे कपड़ों के साथ जेसीवी मशीन के कागज व 20 हजार नगदी रखे थे उसे चोर उठा ले गए
वहीं पीड़ित द्वारा पूरे मामले की लिखित शिकायत नामजद मोहनगंज कोतवाली पर की गई है पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से दोनों मोबाइल मौके से बरामद कर लिए गए है बाकी पुलिस दोनों चोरों को गिरफ्तार करके कोतवाली पर ले गयी है अब देखना है पुलिस इन शातिर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेजती है या मामले को रफा दफा करती है यह बता पाना अभी मुश्किल है