कल 12 सितंबर 2022 को पायल ट्रस्ट इवेंट की तरफ से सम्मान समारोह रखा गया जिसमें 60 संस्थाओं का सम्मान हुआ वहां सिर्फ अकेली एक महिलाओं की संस्था में कमला प्रजापत किस संस्था थी पुरुष प्रधान भारत में कुछ बदलाव आ रहा है महिलाओं को समान अधिकार दिए जा रहे हैं यह सब आप सभी बहनों के सहयोग साथ वह आशीर्वाद से हो पाया है आप सबका साथ ऐसे ही बना रहे यही निवेदन करते हैं हम अपनी बहनों से की सभी बहने आत्मनिर्भर बने करो कुछ ऐसा कि दुनिया करना चाहे आपके जैसा।