दिनांक 25.09.2022 को वादी/मजरुब विपिन पाठक पुत्र श्री सुरेश चन्द्र पाठक निवासी शेखूपुर थाना सिविल लाइन जिला बदायूं की तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 856/2022 धारा 326ए भादवि बनाम अभिषेक उर्फ छोटू आदि 03 अभियुक्त पंजीकृत किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर बदायूं के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 25.09.22 को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त के अभियुक्तगण 1.अभिषेक उर्फ छोटू, 2. अमित पुत्रगण भीष्मपाल पाठक निवासी गण शेखूपुर थाना सिविल लाइन जिला बदायूं व 01 बाल अपचारी को कादरचौक रोड निकट रेलवे फाटक शेखूपुर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-* 1. उ0नि0 भानू प्रताप सिंह, 2. कां0 1691 अजय कुमार, 3. कां0 663 लोकेश नागर तथा 4. कां0 973 सर्वेश कुमार थाना सिविल लाइन जनपद बदायूं ।
सोशल मीडिया सेल
जनपद बदायूं ।