थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा चोरी किये गये सामान सहित कुल 02अभि0गण को गिरफ्तार किया गया ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के कुशल निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर बदायूं के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी उझानी के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे वांछित अभियुक्त गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा मु0अ0स0 389/2022 धारा 380/411 भादवि मे प्रकाश में आये अभि0गण 1. निसारुद्दीन उर्फ निसार पुत्र अफसर अली निवासी सकरी जंगल थाना उझानी जनपद बदायूं
तथा 2. नेक्सू पुत्र अब्दुल हमीद निवासी सकरी जगंल थाना उझानी जनपद बदायूँ हाल निवासी नूरपुर थाना कादरचौक जिला को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से मु0अ0सं0 389/2022 धारा 380/411 भादवि में चोरी किया गया अल्टीनेटर व फर्राटा पंखा बरामद किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
विवरण बरामदगी– 1.एक अल्टीनेटर 5kva 2. एक फर्राटा पंखा ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 प्रभात कुमार थाना सिविल लाइन बदायूं
2. का0 1691 अजय कुमार थाना सिविल लाइन बदायूं
3. का0 753 कलीम खान थाना सिविल लाइन बदायूं
4. का0 852 प्रदीप कुमार थाना सिविल लाइन बदायूं
सोशल मीडिया सेल
जनपद बदायूं ।