प्रेस नोट दिनाँक 05-09-2022 जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 04 वांछित/ वारंटी अभि0गण को गिरफ्तार किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अपराध / अपराधियों, वांछित / वारंटी व शान्ति व्यवस्था भंग कार्यवाही अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 05-09-2022 को थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा 03 नफर वारंटी अभि0गण 1. विसुण लाल पुत्र चरण प्रकाश 2.ओमपाल पुत्र कर्ण सिंह 3. गंगी पुत्र कर्ण सिंह निवासीगण ग्राम नाधा थाना जरीफनगर जनपद बदायूं संबंधित मु0अ0सं0 479/15 धारा 323 ,324, 504 आईपीसी थाना जरीफनगर जनपद बदायूं को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त शाकिर पुत्र स्व साबिर निवासी मौ0 खण्डसारी थाना कोतवाली जनपद बदायूँ सम्बन्धित मु0अ0सं0 414/22 धारा 342/354(2) भादवि व 9(एम)/10 पाक्सो एक्ट को गिरफ्तार कर मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया गया ।
सोशल मीडिया सैल
जनपद बदायूँ ।
