बदायूँ सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को पीआरवी ने पहुँचाया अस्पताल।
बदायूँ थाना मुजरिया अंतर्गत मुजरिया चौराहे से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर जा कर देखा कि दो मोटर साइकिल आमने सामने से टकरा गई थी जिसमे मोटर साइकिल सवार 02 लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये है ।
दोनो घायलों की हालत काफी नाजुक है काफी खून बह रहा है, एक पक्ष को मौके पर उसके परिजन निजी वाहन से लेकर जा रहे है तथा दूसरे पक्ष को भी पीआरवी कर्मियों ने पीआऱवी से ले जाकर सीएचसी बिल्सी में भर्ती कराया । पीआरवी ने घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी ।
रिपोर्टर प्रवेश चौहान