कोटेदार फराना के फेवर में उमड़ा जनसैलाब
भसुन्दरा/बदायूं। उसावां विकास खण्ड के गांव भसुन्दरा में कोटेदार की शिकायत पर उप जिलाधिकारी दातागंज ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर मौके पर जांच हेतु भेजा। बताते चलें कि रविवार दोपहर तीन सदस्यीय टीम ने ग्राम पंचायत भसुंदरा में पहुंचकर कोटेदार फराना की जांच शुरू की।
वतादें, जांच टीम में मौजूद नायब तहसीलदार श्री राणा ने बताया कि हम ने पूर्ति निरीक्षकों के साथ पंचायत घर भसुन्दरा में मौके पर पहुंचकर कोटेदार फराना की जांच की जिसमें हमें कोटेदार की कोई त्रुटि नहीं मिली।
तमाम ग्रामीणों ने आकर फराना कोटेदार के पक्ष में हाथ उठाएं और हमने इस संबंध में कई ग्रामीणों के बयान भी दर्ज किए हैं। फिलहाल फराना कोटेदार की मौके पर कोई शिकायत नहीं मिली। उन्होने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत बेबुनियाद है। तीन सदस्यीय टीम में नायब तहसीलदार अजब सिंह राणा सहित सप्लाई इंस्पेक्टर दिनेश कुमार एवं साहबलाल मौजूद रहे।