Haidergarh - भाकियू अरा0 को मिल रहा किसानों का अपार जनसमर्थन -->

Haidergarh - भाकियू अरा0 को मिल रहा किसानों का अपार जनसमर्थन

मंगलवार, 13 सितंबर 2022, सितंबर 13, 2022
भाकियू अरा0 को मिल रहा किसानों का अपार जनसमर्थन

हैदरगढ़ बाराबंकी - भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक को गांवों में लगातार किसानों का मिल रहा अपार जनसमर्थन अपार जन समर्थन मिलने से भ्रष्टाचारियों में खलबली मची हुई है जानकारी के अनुसार बाराबंकी के विकास खंड त्रिवेदीगंज की ग्राम पंचायत बहादुर पुर,व विकास खंड हैदरगढ़ की ग्राम पंचायत भटगंवा, बहरामपुर आदि गांवों में संगठन विस्तार व आगामी 21 सितंबर को बाराबंकी में आयोजित भाकियू अरा0 की किसान महापंचायत की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई , 


बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आप सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में संगठन विस्तार करें और आगामी 21 सितंबर को बाराबंकी में आयोजित किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने अपने ट्रेक्टर ट्रालियों से सभी लोग बाराबंकी पहुंचे, वहीं जिला सचिव महादेव यादव, तहसील अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह, ब्लाक अध्यक्ष त्रिवेदीगंज सुनील सिंह, ब्लाक अध्यक्ष हैदरगढ़ संतोष सिंह ने भी बैठक को सम्बोधित किया और बाराबंकी किसान महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने के लिए किसानों से अपील किया।


बैठक में लगभग दो दर्जन किसानों व महिलाओं ने भाकियू अरा0 की सदस्यता ग्रहण की , बैठक में सर्वसम्मति से संदीप सिंह को ग्राम अध्यक्ष व ऊषा मौर्या को महिला ग्राम अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया उक्त बैठक में मुख्य रूप से मंजू सिंह,ऊषा मौर्या, गौरी शंकर सिंह, संदीप सिंह, उमेश मौर्या, श्याम लाल मौर्य, राजाराम यादव, हरिप्रसाद मौर्या, वर्षा सिंह, सुरसती,रिंकी रावत,राम दुलारी,आदि सैकड़ों किसान व महिलाएं उपस्थित रहीं

रिपोर्ट शिवकुमार मौर्य

TerPopuler