Lucknow - में प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को पत्र सौंपते केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा -->

Lucknow - में प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को पत्र सौंपते केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा

गुरुवार, 15 सितंबर 2022, सितंबर 15, 2022
लखनऊ में प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को पत्र सौंपते केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा


उझानी (बदायूं)। कछला गंगाघाट के सौंदर्यीकरण के लिए केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने लखनऊ में प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह से मुलाकात की। उन्हें घाट के सौंदर्यीकरण के लिए पत्र सौंपा। जयवीर सिंह ने इस संबंध में जल्द ही कदम के उठाने के संकेत दिए।


केंद्रीय राज्यमंत्री ने पर्यटन मंत्री से कछला में भी हरिद्वार की तरह पक्के घाटों का निर्माण कराने, श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए आवास बनवाने के अलावा सौंदर्यीकरण कराने की मांग की। इस दौरान नमामि गंगे योजना पर भी बातचीत हुई। कछला गंगाघाट के सौंदर्यीकरण के लिए केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने लखनऊ में प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह से मुलाकात की। 

शेखूपुर चीनी मिल की क्षमता बढ़कर होगी पांच हजार टीसीडीशेखूपुर सहकारी चीनी मिल की क्षमता वृद्धि को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री बृहस्पतिवार को ही प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण से मिले। चीनी मिल की क्षमता 1550 से बढ़ाकर पांच हजार टीसीडी (टोंस ऑफ केन पर डे) किए जाने का प्रस्ताव रखा।

बदायूं संवाददाता आकाश बाबू

TerPopuler