Mohanganj मोहनगंज पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल -->

Mohanganj मोहनगंज पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मंगलवार, 27 सितंबर 2022, सितंबर 27, 2022
मोहनगंज पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 27.09.2022 को उ0नि0 सुरेश चन्द्र यादव थाना मोहनगंज मय हमराह द्वारा तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 64/22 धारा 323,504,504,506,120बी भादवि थाना मोहनगंज जनपद अमेठी में वाछिंत अभियुक्त रामकृष्ण पुत्र लल्लूराम सैनी नि0 आशापुर गाड़ी थाना मोहनगंज जनपद अमेठी को पूरे विन्धा दीवान नहर पुल से 12:00 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । थाना मोहनगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता – 
• रामकृष्ण पुत्र लल्लूराम सैनी नि0 आशापुर गाड़ी थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही– 
• मु0अ0सं0 64/22 धारा 323,504,504,506,120B भादवि थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।

रिपोर्ट शिवकुमार मौर्य

TerPopuler