मूसाझाग : प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा चलाया गए स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है।गांव में नालियों की सफाई नही हो रही है। ब्लाक समरैर में ग्राम पंचायत तिगुलापुर के मजरा गंगपुर मे प्रधान के द्वारा गांव की देखभाल नहीं कि जा रही है।ग्रामीणों का कहना है कि गाँव मे जहाँ नाली पक्की बनी हुई है वहाँ कोई सफाई नही की जा रही है और न ही कोई सफाई कर्मी सफाई करने आता है तथा कोई विकास कार्य नही कराया जा रहा है खड़ंजा का निर्माण तक नहीं कराया गया और नाली साफ करने कोई सफाई कर्मी भी नहीं आ रहा है जो चकरोड गांव के मकानों से गांव के उत्तर तालाब तक जाता है जिस चकरोड पर बनी नाली से पूरे गांव का पानी आता है और वहां पर अत्यधिक कीचड़ भरा रहता है ग्रामीणों को निकलने में बहुत परेशानी होती है जिस गली में ग्रामीणों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है आएदिन लोग गिरते रहते है और इस समय बरसात का मौसम है बहुत सी संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढता जा रहा है अब ऐसे में यदि गांव में सफाई नहीं होगी तो संक्रामक बीमारियों को सीधा आमंत्रण देना होगा अगर गांव में संक्रमण फैलता है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी
। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय से अवगत कराया है कि पानी निकास की व्यवस्था कराई जाए और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए बृजपाल रामदेव सत्यपाल भजनलाल नन्हे लाल रक्षपाल तेजराम सिंह किशन सिंह
