Sahaswan क्रिकेटर स्वर्गीय खलील अहमद एवं गुड्डू के याद में आज शाम 8 बजे पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी -->

Sahaswan क्रिकेटर स्वर्गीय खलील अहमद एवं गुड्डू के याद में आज शाम 8 बजे पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी

सोमवार, 26 सितंबर 2022, सितंबर 26, 2022
क्रिकेटर स्वर्गीय खलील अहमद एवं गुड्डू के याद में आज शाम 8 बजे पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन।

सहसवान नगर के मशहूर क्रिकेटर स्वर्गीय खलीक अहमद सहवाजपुर एवं गुड्डू खा नवादा के याद में नगर सहसवान में 20-20 रात्रि मैच का *आयोजन प्रमोद संस्कृत पाठशाला के मैदान में* किया जा रहा है जिसमें आज पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया जिसमें प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को गेंदबाजी कर शुभारंभ किया शुभारंभ के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक ने पुरानी नगर टीम का परिचय किया इस मौके पर आज सहसवान नगर की पुरानी टीम एवं पुलिस टीम के बीच मुकाबला प्रारंभ हो चुका है जिसमें दोनों टीमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं।

रिपोर्टर शिव नारायण 

TerPopuler