Sahaswan - ऑल इंडिया एसोसिएशन (आईरा) तहसील सहसवान इकाई का हुआ आयोजन। -->

Sahaswan - ऑल इंडिया एसोसिएशन (आईरा) तहसील सहसवान इकाई का हुआ आयोजन।

बुधवार, 14 सितंबर 2022, सितंबर 14, 2022

ऑल इंडिया एसोसिएशन (आईरा) तहसील सहसवान इकाई का हुआ आयोजन।


सहसवान ऑल इंडिया एसोसिएशन तहसील सहसवान इकाई का तहसील अध्यक्ष अबीर सक्सेना की अध्यक्षता में बैठक का हुआ आयोजन पत्रकार सलमान हैदर नकवी जिला उपाध्यक्ष ने बोलते हुए कहा कि पत्रकार एकजुटता का परिचय दें अगर किसी भी पत्रकार को किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो उसके लिए टीम को अवगत कराएं अगर किसी भी पत्रकार के साथ उत्पीड़न होता है 

उसके लिए सब एकजुट होकर आगे आए तहसील अध्यक्ष अबीर सक्सेना ने सभी आईरा टीम के सदस्यों का अभिवादन किया और सहसवान इकाई को मजबूती के साथ बढ़ने के लिए सभी पत्रकार साथियों का सहयोग मांगा संचालन जिला उपाध्यक्ष बबलू चौधरी ने किया इस मौके पर तहसील महामंत्री योगेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तोफैल अहमद, तहसील उपाध्यक्ष तबरेज खान, संयुक्त सचिव सौरभ गुप्ता, तहसील सचिव सौरव मिश्रा, तहसील मंत्री मोहम्मद तारिक, तहसील संयुक्त सचिव मोहम्मद सालिब, सचिव शिव यादव, ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ विडला आदि पत्रकार मौजूद रहे।

रिपोर्टर शिव यादव सहसवान

TerPopuler