मिशन शक्ति अभियान के तहत सहसवान में छात्राओं को किया गया जागरूक
सहसवान बदायूं 21 सितंबर मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला कांस्टेबल चांदनी व रश्मि द्वारा पन्ना लाल इंटर कॉलेज की छात्राओं से सुरक्षा व सम्मान के विषय में चर्चा की गई i महिला हेल्पलाइन नंबर 181-वूमेन पावर लाइन नंबर 1090-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076-आपातकालीन नंबर 112-स्वास्थ्य सेवा नंबर 102-एंबुलेंस नंबर 108-चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098-व साइबर हेल्प नंबर 1930-के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई महिला सुरक्षा घरेलू हिंसा के विरुद्ध अपनी आवाज उठाएं व उनके अधिकार के संबंध में जानकारी दी गई i
वही बाल श्रम बाल विवाह के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई मोबाइल से लड़कियों को परेशान करने सोशल मीडिया के जरिए परेशान करने अश्लील मैसेज भेजने की शिकायत संबंधी जागरूक किया गया i लड़कियों व महिलाओं के साथ मारपीट लड़कियों के साथ छेड़छाड़ से बचाव संबंधित जागरूक किया गया महिला सशक्तिकरण के बारे में बताया गया एवं साइबर अपराध के बारे में भी जानकारी दी गई तथा साइबर अपराध होने के बाद की कार्रवाई से भी अवगत कराया गया
रिपोर्ट प्रवेश चौहान