उसावां विद्या भारती अखिल भारतीय जन शिक्षा समिति की संकुल स्तरीय बौद्धिक प्रतियोगिताएं सरस्वती शिशु मंदिर उसहैत में संपन्न हुईं । जिसमें संकुल के तीन विद्यालयों की सहभागिता रही जिनमें उसावां ,उसहैत और असधरर्ई सम्मिलित रहे। विद्यालय में निर्णायक मण्डल के समक्ष सभी प्रतिभागियों ने अपनी अपनी प्रतियोगिताओं का प्रदर्शन किया
जिनमे विज्ञान प्रश्नमंच , संस्कृति ज्ञान प्रश्नमंच,रामचरितमानस की चौपाई, भाषण, गीत, वैदिक गणित प्रश्नमंच, की शिशु वर्ग व बाल वर्ग में पंडित रामरक्षपाल शर्मा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उसावां के विद्यार्थी बहन मानसी तोमर ,शारदा यादव, आराध्या, प्रतीक शाक्य,सान्नवी मिश्रा,अभि गौर,तेजस गुप्ता,हर्षित शर्मा,वैष्णवी गुप्ता, शीतल कश्यप, अंशिका शाक्य आराध्या पाल, कीर्ति गुप्ता,शिवम यादव अभिषेक यादव,नितिन गुप्ता,सक्षम मिश्रा,अंकित यादव,आरव मिश्रा राधिका,मृगांका,नंदिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त करके अपने विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया ।
और जिला स्तर पर जाने की तैयारी आरम्भ कर दी है।जो 24 सितंबर को बगरैन सरस्वती शिशु मंदिर में होनी है। इस अवसर पर प्रधानचार्य श्री उमेश चंद्र मिश्रा ने सभी विजयी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही जिला कुटुंब प्रबोधन प्रमुख श्री महेश चंद्र मिश्रा जी ने सभी विद्यार्थियों को मंगलकामनाएँ प्रेषित कीं। इस दौरान प्रधानाचार्य उसहैत श्री दाताराम जी प्रधानाचार्य असधरमर्ई श्री तेजपाल सिंह जी आचार्य धर्मेंद्र जी महावीर जी व अन्य आचार्य परिवार उपस्थित रहा।
News report:- Satyam mishra