Wazirganj - नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 गोटिया में कई वर्षों से बंद पड़ी पुलिया -->

Wazirganj - नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 गोटिया में कई वर्षों से बंद पड़ी पुलिया

बुधवार, 14 सितंबर 2022, सितंबर 14, 2022

नगर पंचायत वजीरगंज के वार्ड नंबर 2 गोटिया में कई वर्षों से बंद पड़ी पुलिया का पानी सड़कों पर उतरने लगा
बदायूं नगर पंचायत वजीरगंज के मोहल्ला गोटिया वार्ड नंबर 2 मैं कई वर्षों से बंद पड़ी पुलिया के कारण गांव का पानी सड़कों पर बहता रहता है जिससे गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है

गांव वालों ने कई बार नगर पंचायत वजीरगंज चेयरमैन साहब से पुलिया की साफ-सफाई कराने को बोला तो चैयरमेन साहब ने कहा की पुलिया को तोड़कर दोबारा बना दिया जाएगा लेकिन कई वर्षों से चेयरमैन साहब यही बात बोलते आए लेकिन आज तक न ही पुलिया की सफाई हुई और ना ही उसको तोड़कर द्वारा बनाया गया बारिश के मौसम में जब बारिश होती कि तो बारिश का पानी सड़को पर बहता नजर आता है 


तो गांव के लोगों को निकलने मे ज्यादा परेशानी होती है सड़को पर बहने वाला पानी लोगों के घरों में भी घुस जाता है लेकिन चेयरमैन साहब को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता चाहे की गंदी नाली का पानी लोगो के घरो में घुसे सड़कों पर बहे चेयरमैन साहब को तो अपने निजी कार्य से फुर्सत ही नहीं मिलती जो पुलिया की मरमत की जा सके । और न ही साफ सफाई सही तरीके से होती है कूड़े के ढेर इकट्ठा कर दिए जाते हैं उनको उठाने के लिए कोई कर्मचारी ही नहीं पहुंचता कई दिनों तक कूड़े के ढेर पड़े रहते हैं

संवादाता आकाश बाबू बदायूं उत्तर प्रदेश

TerPopuler