Sahaswan निपुण भारत मिशन एवं ऑपरेशनकार्यकलाप के तहत संगोष्ठी का आयोजन -->

Sahaswan निपुण भारत मिशन एवं ऑपरेशनकार्यकलाप के तहत संगोष्ठी का आयोजन

शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022, अक्टूबर 21, 2022
निपुण भारत मिशन एवं ऑपरेशन
कार्यकलाप के तहत संगोष्ठी का आयोजन।

सहसवान क्षेत्र के ब्लॉक दहगवां मैं आज  विकास खंड  दहगवां में बी आर सी केंद्र जरीफनगर पर निपुण भारत मिशन एवं ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत ग्राम प्रधान/स्थानीय प्रधिकारी एवं प्रधानाध्यापक उन्मुखीकरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चो द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्री सुभाष चन्द्र गुप्ता  एवं विशिष्ट अतिथि  खंड विकास अधिकारी श्री सुरेश चंद्र गुप्ता रहे।श्री सुभाष चन्द्र गुप्ता ने मिशन कायाकल्प के तहत कराए गए कार्यों पर प्रकाश डाला और कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम प्रधानों से परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प  से संबंधित 19 पैरामीटर्स को जल्द से जल्द पूरा करने का आह्वान किया।उन्होंने आगे कहा कि हमें विद्यालयों में आदर्श परिवेश विकसित करना है जिससे हमारे बच्चे आगे चलकर देश के अच्छे नागरिक बन सकें।कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए बतौर विशिष्ट अतिथि श्री सुरेश चंद्र गुप्ता  ने कहा कि ग्राम प्रधान व शिक्षकों में आपसी सामंजस्य से ही विद्यालय का विकास होगा। प्राथमिक शिक्षा बच्चे की नींव होती है।
खंड शिक्षा अधिकारी श्री हर्षित शर्मा  ने संगोष्ठी में विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के द्वारा विद्यालयों को आच्छादित किये जाने पर चर्चा की तथा विद्यालय प्रबन्ध समिति के कर्तव्यों को विस्तार से समझाया ।  ए आर पी श्री रमेश चंद्र ने डीबीटी के विषय में सभी को विस्तार से जानकारी दी। ए आर पी श्री जीवन बाबू ने निपुण लक्ष्य पर विस्तार से जानकारी दी एवं निपुण लक्ष्य पर आधारित स्वरचित कविता का पाठ भी किया।
मंच की अध्यक्षता कर रहे  प्रा शि संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री दामोदर सिंह यादव ने कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति, ग्राम प्रधान, प्रधानाध्यापक तथा अभिभावक भी अपना दायित्व समझें कि विद्यालय हमारा है। मंच का संचालन ए आर पी  मो मोहसिन ने किया।इस अवसर पर ए आर पी संजीव सक्सेना, लक्ष्मी नारायण,संजीव यादव,राजीव भटनागर,राहुल यादव,महेश,उदयभान सिंह,अमित दुबे,अंकित मालिक,चंद्रकांत शर्मा,कमाल अहमद,फुरकान अंसारी ,सुरेश,महेश,नाजिम,राजकुमार, बबली,महानंद,राहुल यादव,ओमेंद्र सिंह,ललित यादव,उर्वशी यादव अर्चना चौधरी,रोहित,आदिल,सुशील,देवेंद्र,अमरपाल,दिनेश सैनी,अंकित मलिक,इसरार अली,मोहर पाल् ,नीति गुप्ता,प्रियंका ,जितेंद्र,चंद्रकांतआदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर शिव यादव सहसवान

TerPopuler