Wazirganj एस oकेo एसo दून वर्ल्ड स्कूल में विदेशी आइटम का बहिष्कार करने का संकल्प दिलाया । -->

Wazirganj एस oकेo एसo दून वर्ल्ड स्कूल में विदेशी आइटम का बहिष्कार करने का संकल्प दिलाया ।

शनिवार, 22 अक्टूबर 2022, अक्टूबर 22, 2022
एस oकेo एसo दून वर्ल्ड स्कूल में  विदेशी आइटम का बहिष्कार करने का संकल्प दिलाया ।

आज दिनांक 22 अक्टूबर 2022 को एस के एस दून वर्ल्ड  स्कूल में  बच्चों ने  ऐतिहासिक दीपावली प्रकाश पर्व  धूमधाम से मनाया । विद्यालय प्रांगण में दीप उत्सव सभी  अध्यापक अध्यापिकाओं की निगरानी में मनाया गया  । इस मौके पर विद्यार्थियों ने पटाखे , दिये और मोमबत्ती जलाकर दिवाली को हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय प्रांगण में रंगोली बनाई गई 


जो कि  कक्षा 5 ,6, 7 और 8 वी की छात्राओं ने बनाई । छात्र-छात्राओं ने  इस अवसर पर मोमबत्ती ,दिए और  कंडील बनाए। जिसमें विभिन्न छात्र और छात्राएं पुरस्कृत किए गए, इसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग लिया और बहुत ही उत्साह के साथ दिए, कंडील और मोमबत्तियां बनाकर विद्यालय को सुसज्जित किया ।

 इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक श्री विष्णु वार्ष्णेय जी ने बच्चों को दिवाली की शुभकामनाएं दी और बच्चों को सुरक्षित दीपावली मनाने की सलाह दी  और यह भी कहा कि यह पर्व जीवन के अंधकार को दूर करने की प्रेरणा देता है और हम सभी अपने अंदर के अंधेरे को दूर करके स्वयं को प्रकाश से भर दें 


यही इस पर्व की सार्थकता होगी और प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने व विदेशी आइटम का बहिष्कार करने का  का संकल्प दिलाया। 


इस मौके पर सभी अध्यापक अध्यापिकाओं का विशेष सहयोग रहा और उनकी निगरानी में ही बच्चों ने पटाखे जलाए ,  इस मौके पर  अनस , दिव्या , महिमा , अक्षय ,  रजनी , राबिया  , संगीता , शिखा , मुदित ,  ज्ञान प्रकाश ,यश , खुशबू सक्सेना तथा पंकज शर्मा आदि अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे।

TerPopuler