Sahaswan सहसवान पुलिस/सर्विलान्स सैल द्वारा सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया -->

Sahaswan सहसवान पुलिस/सर्विलान्स सैल द्वारा सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया

रविवार, 25 दिसंबर 2022, दिसंबर 25, 2022
अपने ही अपहर्त की झूठी सूचना देने वाले युवक को थाना सहसवान पुलिस/सर्विलान्स सैल द्वारा सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
  
दिनाँक 23.12.22 को श्री सुनेहरी लाल पुत्र बनवारी लाल निवासी मौहल्ला अकबराबाद थाना सहसवान जनपद बदायूँ द्वारा थाना सहसवान पर सूचना दी कि उसके पुत्र अनमोल द्वारा जरिये अपने मोबाइल से अपनी पत्नी श्रीमति कविता के मोबाइल पर सूचना दी कि मुझे चार पहिया गाडी मे खींच कर अज्ञात लोग ले जा रहे है और मोबाइल बन्द कर लिया। जिसकी तहरीर पर थाना सहसवान पर मु0अ0सं0 621/2022 धारा 364 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान सर्विलान्स के माध्यम से जानकारी हुई कि अपहर्त अनमोल के अपहरण के पश्चात अपहर्त के मोबाइल से सिम को निकाल कर मोबाइल में एक नया सिम डाला गया है। उपरोक्त के सम्बन्ध में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में व श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के कुशल पर्यवेक्षण मे श्रीमान क्षेत्राधिकारी सहसवान महोदय के नेतृत्व में आज दिनाँक 25-12-2022 को सर्विलान्स के सहयोग से अपहर्त अनमोल को सकुशल बरामद कर लिया गया। पूछताछ के दौरान अपहर्त अनमोल ने बताया कि मेरे ऊपर कर्ज हो गया था जिसको अदा करने के लिए मै नौकरी करने बाहर जा रहा था। घर वाले जाने नही दे रहे थे इसलिए मै यह नाटक रचकर दिल्ली नौकरी करने गया था। दौराने विवेचना सर्विलान्स सैल की सहायता से अपहर्त अनमोल उपरोक्त को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। अपहर्त द्वारा झूठी सूचना दिये जाने के सम्बन्ध मे अलग से विधिक कार्यवाही सम्पादित की जा रही है।


TerPopuler