Sultanpur जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का करोमी स्कूल छीतन का पुरवा में हुआ आयोजन -->

Sultanpur जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का करोमी स्कूल छीतन का पुरवा में हुआ आयोजन

शनिवार, 28 जनवरी 2023, जनवरी 28, 2023
जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का करोमी स्कूल छीतन का पुरवा में हुआ आयोजन

रिपोर्ट शिवकुमार 


सुल्तानपुर। जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। स्वर्गीय हकीक अहमद एवं स्वर्गीय पारसनाथ यादव की स्मृति में जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2023 का करोमी स्कूल छीतन का पुरवा में आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि मोईद अहमद बिजली विभाग, वरिष्ठ समाजसेवी ने फीता काटकर जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। 


इस मौके पर यार मोहम्मद उर्फ ननकू नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे। वॉलीबॉल प्रतियोगिता के संस्थापक फैज आलम उर्फ बाबा है जो सिविल कोर्ट सुलतानपुर में कार्यरत है।वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के मध्य बहुत ही प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। खेल के अंतिम दौर में डीबीए सुलतानपुर ने आजमगढ़ की टीम को हराकर पुरस्कार अपने नाम किया। 


विजेता को ₹7000 का पुरस्कार और उपविजेता को ₹5000 का पुरस्कार मुख्य अतिथि और मोईद अहमद वरिष्ठ समाजसेवी के द्वारा दिया गया।इस प्रतियोगिता में महताब आलम प्रधान करोमी अध्यक्ष और मोहम्मद आसिफ उपाध्यक्ष रहे। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से जलीस प्रधान वजूपुर परमात्मा यादव युव

TerPopuler