Wazirganj अलउआ ने बघोल को हराकर फाइनल जीता , बने विजेता -->

Wazirganj अलउआ ने बघोल को हराकर फाइनल जीता , बने विजेता

गुरुवार, 2 मार्च 2023, मार्च 02, 2023
 वजीरगंज ब्लाक बजीरगंज के गांव के मैदान पर चल रहे ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अलउआ क्रिकेट क्लव तथा बघोल क्रिकेर क्लब के बीच खेला गया , जिसमें अलऊआ क्रिकेट क्लब ने शानदार जीत दर्ज कर फाहनल ट्राफी अपने नाम की , मुख्य अतिथि युवा भाजपा नेता मण्डल उपाध्यक्ष ठा अर्जुन सिहं गौर तथा मनु गुप्ता ने खिलाडियो को ट्राफी देकर सम्मानित किया , तथा कहा कि खेल से आपसी सौहार्द बढता है , मानसिक तथा शारिरिक विकास होता है , खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए न कि द्वेष भावना से , हमेशा नया करने की मन मे रणनीति होनी चाहिए , पुरूषकार वितरण के दौरान सौरभ सिंह ठा अर्जुन सिंह मनु गुप्ता अंकित गोस्वामी दीपक चौहान कुलदीप सिंह मैजूद रहे ।

TerPopuler