Budaun वजीरगंज चेयरमैन ने प्रथम बैठक में गरीबों का हाउस टैक्स 50 प्रतिशत मांफ -->

Budaun वजीरगंज चेयरमैन ने प्रथम बैठक में गरीबों का हाउस टैक्स 50 प्रतिशत मांफ

शुक्रवार, 23 जून 2023, जून 23, 2023
वजीरगंज चेयरमैन ने प्रथम बैठक में गरीबों का हाउस टैक्स 50 प्रतिशत मांफ 

नगर पंचायत वजीरगंज के चेयरमैन पुत्र जहीर अहमद ने बोर्ड की प्रथम बैठक में वर्षो से लगे हुए हाउस टैक्स मैं राहत देते हुए गरीबों के हाउस टैक्स को 50% तक कम कर दिया उन्होंने चुनाव से पूर्व जनता से वादा किया था कि मैं नगर पंचायत वजीरगंज में से लगे हुए टेक्स् को कम करूंगा तत्कालीन चेयरमैन के लगाए हुए हाउस टैक्स को 50% तक कम करूंगा और उन्होंने अपने इस बायेदे को प्रथम बैठक में पूरा किया उन्होंने कहा गरीबों का शोषण किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा चेयरमैन पुत्र जहीर अहमद द्वारा कहां गया उनकी पहली प्राथमिकता वजीरगंज का विकास कराना है जो विगत 10 वर्षों में नहीं हुआ 1 वर्ष में कर कर दिखाएंगे

संवादाता सर्वेश उपाध्याय

TerPopuler