1 अक्‍टूबर को 1 घंटा सामूहिक श्रमदान कर स्कूली बच्चे व भाजपाइयों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी स्वच्छांजलि -->

1 अक्‍टूबर को 1 घंटा सामूहिक श्रमदान कर स्कूली बच्चे व भाजपाइयों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी स्वच्छांजलि

शनिवार, 30 सितंबर 2023, सितंबर 30, 2023

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के आवाहन पर आज 1 अक्टूबर को बापू को ‘स्वच्छांजलि’ देने के लिए 1 घंटा सामूहिक श्रमदान किया l प्राथमिक विद्यालय महानगर व मसूद पुर समेत सहसवान ब्लॉक के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने अध्यापकों के साथ 1 घंटे श्रमदान कर गांव में प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया l श्रमदान के बाद अध्यापकों ने बच्चों को मिष्ठान वितरण किया l तो वही बदायूं में जिला मीडिया प्रभारी भाजपा आशीष शाक्य के नेतृत्व में भाजपाइयों ने देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री के आह्वान पर ग्राम पंचायत नौशेरा में स्वच्छता के लिए एकजुट होकर और स्वच्छ भारत का संकल्प लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के सपनों के भारत के निर्माण करने में श्रमदान करके अपनी आहूति दी l जिला सोशल मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा ललतेश ठाकुर ने स्वच्छता हेतु श्रमदान के अन्तर्गत सहसवान विधानसभा के गांव बडनौमी के मंदिर पर कार्यकर्ताओं के साथ साफ सफाई की l

TerPopuler