आज 30 सितंबर को इस्लामनगर थाना क्षेत्र के बदायूं बिजनौर हाईवे पर थाने के समीप अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया मिली जानकारी के अनुसार उघैती थाना क्षेत्र के गांव ईखखेड़ा निवासी प्रदीप कुमार पुत्र दोधराज शर्मा व रवि स्कूटी द्वारा अपने गांव ईखखेड़ा से बहजोई जा रहे थे तभी थाना इस्लामनगर के समीप अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए l सूचना पर पहुंची इस्लामनगर थाना पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदायन में भर्ती कराया l उपचार के दौरान प्रदीप की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल रवि को जिला अस्पताल रेफर किया गया है l व्यक्ति की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है l