आज दिनांक 23 सितंबर 2023 को ग्राम चौकीदार राजेश कुमार ग्राम मुरैना थाना वजीरगंज ने सूचना दिया कि गांव के रहने वाले राजकुमार कोरी पुत्र स्वर्गीय पातीराम उम्र 55 वर्ष जो नशे आदि का सेवन करते रहते थे कल रात्रि में 10:00 बजे नशे में होकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट व गाली गलौज कर रहे थे
कि उनके दोनों लड़के प्रदीप व अरुण जो उसे समय घर पर मौजूद थे उन्हें ऐसा करने से मना किया तत्पश्चात दोनों लड़के व पिता में आपस में मारपीट हुई और राजकुमार को चोट आ चोट आने की बात रोज की तरह वह अपने तख्त पर जाकर सो गया और दोनों लड़के व उसकी मां अलग जाकर सो गए सुबह जब राजकुमार की पत्नी रामकली उसे जगाने गई तो पाई कि उनकी मृत्यु हो गई है
चौकीदार की सूचना के आधार पर धारा 304 आईपीसी का अपराध पंजीकृत कर मृतक के सव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट होने पर अग्रिम विधि कार्रवाई की जाएगी