दहगवाँ बिकास खंड कार्यालय पर दिव्यांगों के लिये आये रिक्शे बना रहे कबाड़ा
बदायूँ जनपद के दहगवाँ के ब्लॉक परिसर में विकासखंड अधिकारी के आवास में 05 महीने पहले दिव्यांगों के लिये आये रिक्शे कबाड़ा बन रहे है, आपको बता दे पूरी बरसात इन्ही रिक्शो के ऊपर से गुजर गई, लेकिन ना इसकी सुध विकास खंड अधिकारी ने ली और ना समाज कल्याण विभाग ने ली और ना ही किसी जनप्रतिनिधि ने सरकार के द्वारा लाखों रुपये की कीमत से खरीदे गये रिक्शे बाटने की जहमत उठाई, आखिर उन दिव्यांगो को उनका हक़ क्यों नहीं दिया गया, जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ पलीता क्यों सबसे बड़ा सबाल है, आखिर क्यों नहीं ली गयी इन रिक्शाओं की सुध,