दहगवाँ विकास खंड कार्यालय में 05 महीने से जंग खा रहे रिक्शा l -->

दहगवाँ विकास खंड कार्यालय में 05 महीने से जंग खा रहे रिक्शा l

मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023, अक्टूबर 03, 2023






दहगवाँ बिकास खंड कार्यालय पर दिव्यांगों के लिये आये रिक्शे बना रहे कबाड़ा

बदायूँ जनपद के दहगवाँ  के ब्लॉक परिसर में विकासखंड अधिकारी  के आवास में 05 महीने पहले दिव्यांगों के लिये आये रिक्शे कबाड़ा बन रहे है, आपको बता दे पूरी बरसात इन्ही रिक्शो के ऊपर से गुजर गई, लेकिन ना इसकी सुध विकास खंड अधिकारी ने ली और ना समाज कल्याण विभाग ने ली और ना ही किसी जनप्रतिनिधि ने सरकार के द्वारा लाखों रुपये की कीमत से खरीदे गये रिक्शे बाटने की जहमत उठाई, आखिर उन दिव्यांगो को उनका हक़ क्यों नहीं दिया गया, जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ पलीता क्यों  सबसे बड़ा सबाल है, आखिर क्यों नहीं ली गयी इन रिक्शाओं की सुध,

TerPopuler