खेत में निकला 15 फिट का विशालकाय अजगर सांप -->

खेत में निकला 15 फिट का विशालकाय अजगर सांप

रविवार, 15 अक्टूबर 2023, अक्टूबर 15, 2023
सिर्सा खुर्द में निकला 15 फिट का अजगर/ बन बिभाग की टीम को सौंपा, दो घण्टे तक तमाशबीन बने रहे ग्रामीण

बदायूँ जनपद के बिकास खण्ड दहगवां के गाँव सिर्सा खुर्द में रविवार की शांम लगभग 4:30 बजे सिर्सा खुर्द निवासी रामकिशोर खेत को ट्रैक्टर से जोतने गये थे कि अचानक एक लगभग 15 फिट का अजगर निकलकर बाजरे के खेत में घुसने लगा जिससे बहां मौजूद अन्य लोगों ने बाजरा के खेत में घुसकर अजगर की पूछ पकड कर खाली खेत में ले आये घटना की सूचना पर 112 डायल भी मौके पर पहुँच गयी अजगर की सूचना बन टीम को भी दे दी गयी लेकिन आने में बिलम्ब रहा जिससे दो घण्टे तक ग्रामीण तमाशबीन बने रहे इधर अजगर ने एक कुत्ते पर भी बार कर दिया था फिलहाल अजगर के निकलने की चर्चा क्षेत्र में काफी रही लगभग 6:30 बजे बन बिभाग की टीम आयी और अजगर को बन टीम ने पकड़कर मालपुर के बन में छोड़ दिया l

संपादक योगेंद्र सिंह 

TerPopuler