जरीफनगर थाना प्रभारी ने मध्य रात्रि में बचा दी घायलों की जान -->

जरीफनगर थाना प्रभारी ने मध्य रात्रि में बचा दी घायलों की जान

मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023, अक्टूबर 10, 2023

जरीफनगर थाना प्रभारी ने शीशे तोड़कर लोगों को निकाला बाहर, एक साथ भीड़े ,03 वाहन 

बदायूं जनपद के बदायूं मेरठ हाइवे पर मंगलबार की रात्रि 12 बजकर 05 मिनट पर थाना जरीफनगर प्रभारी राकेश कुमार रात्रि गस्त पर थे जरीफनगर - गुन्नौर बॉर्डर पर जुनाबई की तरफ से 02 डीसीएम एक साथ आ रही थी, सामने सहसवान की तरफ से एक ट्रक रोड किनारे खड़ा था, सामने बाले वाहन को बचाने को लेकर डीसीएम चालक ने ब्रेक लिये पिछला वाला वहान चालक कम दूरी पर चल रहा था, तीनों वाहनों की भीषण भिड़ंत हो गया डीसीएम में कई लोग घायल हो गये , तत्काल जरीफनगर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने डीसीएम के शीशे तोड़कर घायल लोगों को वाहर निकाला, और एंबुलेंस बुलाकर घायलों को दहगवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, वाहनों की टक्कर से लगे जाम को थाना प्रभारी राकेश कुमार, मालपुर चौकी इंचार्ज संजय यादव ने कड़ी मेहनत से खुलबाया प्राथमिक उपचार के बाद घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, थाना जरीफनगर प्रभारी का सराहनीय कार्य रहा l

TerPopuler