आम आदमी पार्टी के संजय सिंह की गिरफ्तारी करना निंदनीय -->

आम आदमी पार्टी के संजय सिंह की गिरफ्तारी करना निंदनीय

गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023, अक्टूबर 05, 2023
      संजय सिंह की गिरफ्तारी की तीव्र निंदा
संभल आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सचिन कुमार एडवोकेट ने कहा झूठा केस रच कर पार्टी के सांसद और प्रभारी उत्तर प्रदेश श्री संजय सिंह को गिरफ्तार करने की तीव्र निंदा की। भाजपा ने अघोषित आपातकाल लगाकर ,विपक्ष की आवाज को दबाकर अलोकतांत्रिक कार्य किया है। श्री संजय सिंह आप पार्टी के सांसद का दोष सिर्फ यह है कि वह भाजपा की पोल खोल रहे थे और निर्भीकता से जनता की आवाज उठा  कर निडरता से कहते हैं । विपक्षी  दलों के महागठबंधन इंडिया के गठन के बाद भाजपा बौखलाई और घबराई हुई है और आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हार देखकर गठबंधन को तोड़ने पर असफल होकर भाजपा सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग करके विपक्षी पार्टियों के नेताओं का उत्पीड़न कर रही है ताकि वे अपनी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो जाएं ताकि विरोध में कोई भी आवाज ना उठा पाये ।

 पूर्व में भाजपा ने राष्ट्रवादी पार्टी शिवसेना, जडयू आदि के कुछ नेताओं ,सांसदों और विधायकों को तोड़ने में सफल हुई है । विपक्षी पार्टियों के उत्पीड़न नेताओं को न्यायालय से ही न्याय मिलेगा। सच्चा न्याय जनता चुनाव में भाजपा को हराकर सजा देगी । आप के कार्यकर्ता लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करेंगे। 

TerPopuler