मेले मे मौत का कुंआ की दुकान लगने से नगर मे दहशत
ज़िम्मेदार मौन
सहसवान,नगर के संस्कृत महाविद्यालय फील्ड में चल रहा
मेला मेले कई प्रकार की दुकानें लगी है।जहाँ रविवार को एक मौत की छलांग लगाने की भी तैयारी चल रही है।यह मौत का कुंआ जिसका नाम ही सुन कर मौत लोगो मे डर पैदा हो जाता है।
मौत के कुंआ में क्या होता यह जानकर आपको भी हैरत होगी
जिसमें एक युवक काफी ऊंचाई से अपने बदन पर आग लगाकर पानी में छलांग लगाने का काम करता है।अगर किसी कारण आग लगाकर छलांग लगाते वक्त
उस युवक को कुछ हो जाता है।तो कौन होगा ज़िम्मेदार इस कर्तव्य को देख कर नगर के बच्चे भी इस मौत के कुंआ के कर्तव्य को करने की कोशिश करते हैं।जिसको लेकर नगर में तरह तरह की चर्चा चल रही है।सूत्रों की माने तो मेले मे लगने वाली दुकान का मोटा पैसा ठेकेदार को दिया जाता है।ठेकेदार की ऊपर तक पैसा देने की बात की भी चर्चा है।जिसके चलते मेले मे मौत का कुंआ की दुकान लगाओ या कुछ भी यहाँ तो सिर्फ पैसे से मतलब है।