उघैती में आयोजित रामलीला के मंचन का थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने फीता काटकर किया शुभारंभ -->

उघैती में आयोजित रामलीला के मंचन का थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने फीता काटकर किया शुभारंभ

रविवार, 29 अक्टूबर 2023, अक्टूबर 29, 2023
➡उघैती में  रामलीला के मंचन का हुआ शुभारंभ
➡थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने फीता काटकर किया उद्घाटन, उप निरीक्षक कमलवीर सिंह ने की भगवान श्रीराम की आरती
➡उघैती गर्वी और शर्की के ग्राम प्रधान मुनेंद्र सिंह राठौड़ व अमित गुप्ता समेत गांव के संभ्रांत लोग रहे मौजूद
 आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वावधान में उघैती में आयोजित प्राचीन रामलीला का थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया और उप निरीक्षक कमलवीर सिंह के साथ उपस्थित सभी भक्तों है भगवान श्रीराम की आरती की l श्री रामलीला में पहले दिन नारद मोह की लीला का मंचन किया गया l उद्घाटन के उपरांत सबसे पहले
गणेश वंदना के साथ रामलीला के मंच पर कलाकारों द्वारा नारद मोह की लीला का शानदार मंचन किया गया जिसमें दिखाया गया कि नारद मुनि भगवान विष्णु के पास जाकर विश्व मोहिनी के स्वयंबर के लिए श्रीहरि मुख की कामना करते हैं भगवान विष्णु नारद मुनि के अंदर मोह की भावना देखते हैं और उन्हें वानर का रूप दे देते हैं विश्व मोहनी के स्वयंवर में नारद मुनि का उपहास किया जाता है वे क्रोधित के अभिभूत होकर भगवान विष्णु को श्राप दे देते हैं कलाकारों द्वारा शानदार प्रदर्शन के चलते दर्शको ने तालियों बजाते हुए पूरा पांडाल जयकारों से गूंज उठा l 
कमेटी के लोगों ने थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह को शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर किया गया सम्मानित किया गया l
इस दौरान चंद्रपाल गुप्ता, प्रेमपाल शर्मा मुनीमजी, हरपाल झा, मुनेंद्र राठौर, मनोज पालीवाल, रामनिवास चित्तौड़िया, उमेश चित्तौड़िया, योगेश गुप्ता सहित आदि लोग मौजूद रहे l





TerPopuler