मुड़िया धुरेकी में आंखों की संपूर्ण जांच नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा कैम्प एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का हुआ आयोजन -->

मुड़िया धुरेकी में आंखों की संपूर्ण जांच नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा कैम्प एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का हुआ आयोजन

बुधवार, 4 अक्टूबर 2023, अक्टूबर 04, 2023
बिसौली/बदायूं। नगर पंचायत मुड़िया धुरेकी मोहल्ला पंडाव में आंखों की संपूर्ण जांच नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा कैम्प एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया, जिसमें 172 नेत्र रोगी नेत्र जांच के लिए पहुंचे। कैम्प का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्षा अनुपम पाठक एवं डायरेक्टर सहकारी क्रय विक्रय समिति लि. चंदौसी जिला संभल एवं राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के जिला अध्यक्ष राजेश राणा ने फीता काट कर शुभारंभ किया। डॉ एम खान हॉस्पिटल, स्टेडियम रोड, बरेली से पहुचे सर्जन डॉ. सहलीन अहमद खान, जूनियर डॉक्टर अशोक सक्सेना, एवं कैंप इंचार्ज अश्वनी कश्यप, आयुष्मान एग्जीक्यूटिव अब्दुल रहमान आदि कैंप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहे। राजेश टांक, श्रीपाल, गर्वित मिश्रा, सुबोध राणा, दीपक, अमित राणा, जटायु, बबलू, प्रभात गुप्ता, हर्षित वार्ष्णेय, राहुल, चौखेलाल, वीरेश पाराशरी, हरप्रसाद राणा, राजन व प्रभात आदि ने स्वागत किया। शिविर प्रभारी आशीष कश्यप ने बताया कि डॉ एम खान हॉस्पिटल का उद्देश्य गरीब असहाय नेत्र रोगियों को प्रत्येक शहर एवं गांव गांव तक पहुंचाना तथा सर्विस करनी है। शिविर में मोतियाबिंद के 34 मरीज चिन्हित किए गए हैं। चयनित मरीजों में से 11 नेत्र रोगियों का नि:शुल्क प्रत्यारोपण के लिए प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सहलीन अहमद खान ने नि:शुल्क वाहन व्यवस्था के माध्यम से डॉ एम खान हॉस्पिटल, स्टेडियम रोड बरेली, का अपार्टमेंट दिया है जिसमें नि:शुल्क लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा।
बिसौली से चंद्रेश सक्सेना की रिपोर्ट 

TerPopuler