जरीफनगर पुलिस ने सोमबार को राजकीय अवकाश के दिन देशी शराब संचालक नाधा राकेश ने देहात में सप्लाई करने के लिये 900 फ्रूटी पाउच देशी शराब जो 20 प्लास्टिक के कट्टो में बंद थे शराब को ठेका के पीछे के गेट से सडक पर लाकर गावों में सप्लाई के लिये रखे गये थे, मुखबिर द्वारा थाना जरीफनगर प्रभारी को फ़ोन करके जानकारी दी गयी, थाना प्रभारी राकेश कुमार तत्काल पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुंचे और देशी शराब के साथ अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र कल्यान सिंह निबासी नाधा को गिरफ्तार कर धारा 60 आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया l