बिजली के पोल से उतरा करंट, एक निराश्रित गोवंश की मौत -->

बिजली के पोल से उतरा करंट, एक निराश्रित गोवंश की मौत

सोमवार, 2 अक्टूबर 2023, अक्टूबर 02, 2023

आज मंगलवार को बिजली के करंट की चपेट में आने से एक गोवंश की तड़प तड़प कर मौत हो गई l मिली जानकारी के अनुसार बिसौली नगर पालिका के मोहल्ला होली चौक स्थित शिव मंदिर के पास लगे बिजली के पल में अचानक करंट उतर आया जिसके चलते रास्ते में जा रहा है निराश्रित गोवंश करंट की चपेट में आ गया और उसकी तड़प तड़प कर मौत हो गई l बता दे आए दिन निराश्रित गोवंश की मौत हो रही है लेकिन जिम्मेदार बेखबर बने हुए हैं l नगर पालिका के अधिकारियों ने बताया की निराश्रित गोवंश की मौत की सूचना प्राप्त हुई है l शीघ्र ही मृत गोवंश का दफन कराया जाएगा l
चंद्रेश सक्सेना बिसौली की रिपोर्ट 

TerPopuler