बीस दिन बाद जमीन से खोदकर निकाला मासूम का शव, पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा, मुकदमा दर्ज
उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नायब तहसीलदार बिल्सी और इस्लामनगर थाना पुलिस ने नगर पंचायत रुदायन में बीस दिन पहले ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई बच्चे की मौत के मामले में आज 5 अक्टूबर को मासूम का शब जमीन से खोदकर निकाला, और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है
मिली जानकारी के अनुसार कस्बा रूदायन में 15/09/2023 को वार्ड नं के इस्लामनगर में कार्यरत अध्यापक बिर्जेश गौतम का सात वर्ष का पुत्र अभिनव सुवह लगभग नौ वजे घर के वाहर खेलते समय नरेश गुप्ता के ट्रेक्टर को ड्राइवर द्वारा गैराज से निकालते समय ट्रेक्टर के पिछले पहिआ के नीचे आने से मौत हो गयी उस समय परिजनों द्वारा दफना दिया गया
उसके लगभग दस दिन बाद मॉ गार्गी गौतम द्वारा जिला अधिकारी मनोज कुमार को पोस्टमार्टम के लिये प्रार्थना पत्र दिया जिसमे जिलाधिकारी महोदय के आदेश अनुसार थाना इस्लामनगर पुलिस व चौकी इंचार्ज तिलक राम व नायव तहसीलदार मोहित कुमार के सामने डैथ वॉडी को जमीन खोदकर निकाला गया चौकी इंचार्ज तिलक राम द्वारा पंचनामा भरकर मृत्यु का पता निकालने को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया l
जहां एक ओर मृतक बच्चे की मां ने पुलिस पर करवाई न करने का आरोप लगाया है तो वहीं इसको लेकर जब थाना प्रभारी इस्लामनगर हरेंद्र सिंह व चौकी इंचार्ज तिलक राम ने बताया कि मृत बच्चे के परिजन हादसे के बाद न तो थाने आये थे न चौकी पर आये थे l सूचना मिलने पर हमारे द्वारा पुलिस फोर्स भेजा गया था लेकिन परिजनों ने कोई भी कानूनी कार्यवाही करने से मना कर दिया था और परिजनों की ओर से कोई भी तहरीर नहीं l मिली बाद मे बच्चेे का दफन कर दिया था l