*आसफपुर/बिसौली।* श्रीरामतीर्थ क्षेत्र अयोध्याजी में 22 जनवरी को श्री रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजित अक्षत/चावल देकर निमंत्रण आसफपुर खण्ड भर में रामदूत घर-घर पहुचा रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खण्ड कार्यवाह राजेश कुमार राणा एवं बौद्धिक प्रमुख योगेश गुप्ता एवं सिसरका मण्डल कार्यवाह श्याम सुंदर ने शनिवार को गांव सिसरका मण्डल के ग्राम भवानीपुर खेड़ादास एवं सिसरका आदि ग्रामों में अयोध्याजी से आए पूजित अक्षत/चावल के साथ राममंदिर का चित्र, पत्रक देकर निमंत्रण दिया l
खण्ड कार्यवाह राजेश कुमार राणा ने कहा कि 22 जनवरी को लगभग 500 वर्षों के बाद श्री रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होगी 22 जनवरी को प्रत्येक घर में दीप उत्सव दीपावली जैसा त्यौहार मनाया जाना चाहिए ऐसी अपील कर पत्रक एवं निमंत्रण स्वरूप अयोध्या जी से आए अक्षत चावलों को वितरित किया।
आसफपुर खण्ड के 75 ग्राम पंचायत के मजरा सहित 95 में ग्रामों में अयोध्या जी से पूजित अक्षत चावलों को पहुंचाया जा चुका है घर-घर जाकर रामदूत अपोजिट अक्षत चावल मंदिर चित्र एवं पत्रक वितरण का कार्य कर रहे हैं।