जनपद की समस्त तहसीलों पर कांग्रेसियों का धरना प्रदर्शन कल -->
Friday, 18 July 2025

जनपद की समस्त तहसीलों पर कांग्रेसियों का धरना प्रदर्शन कल

मंगलवार, 5 मार्च 2024, मार्च 05, 2024
बदायूँ : परशुराम चौक स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर एक आवयश्क बैठक का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह की अध्यक्षता में हुई इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा जिस तरह जनपद सहित प्रदेश भर में भारी बरसात के साथ ओलों की बारिश हुई थी उससे प्रदेश भर के किसानों का भारी नुकसान हुआ उन्होंने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा ये घोषणा की गई थी कि प्रदेश भर में ओलावृष्टि से किसानों के फसल कर नुकसान का मुआवजा सरकार 24 घण्टे के भीतर देगी परंतु अभी तक एक भी किसानों को मुआवजा नही दिया गया जिसके संबंध में पत्र संख्या उ-2/प्रशा/1939 उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर जनपद की बदायूँ तहसील पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह एवं शहर कांग्रेस कमेटी असरार अहमद के संयुक्त नेतृत्व में दातागंज में जिला उपाध्यक्ष आतिफ़ खान के नेतृत्व में बिल्सी में जिला कांग्रेस कमेटी सचिव यूनुस अली एवं ब्लॉक अध्यक्ष सुखवीर यादव के नेतृत्व में बिसौली जिला उपाध्यक्ष सोमेंद्र यादव के नेतृत्व में  सहसवान ब्लॉक अध्यक्ष राजवीर एवं जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजवीर यादव के नेतृत्व मे कांग्रेसजन धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सोपेंगे इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव जितेंद कश्यप, जिला उपाध्यक्ष विरेश तोमर, गौरव सिंह राठौर, जिला महासचिव इखलास हुसेन, जिला सचिव फरहान हुसेन, अनिल पाठक, बाबू चौधरी, एससीएसटी विभाग अध्यक्ष मुनेंद्र कन्नौजिया, ब्लॉक अध्यक्ष मोध्वराज राजपूत, शफी अहमद आदि मौजूद रहे

TerPopuler