थाना प्रभारी राकेश कुमार नें पुलिस फोर्स के साथ पेपल- आंवला बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया है। संदिग्ध वाहनों एवं लोगों की चेकिंग की गई है। थाना प्रभारी राकेश कुमार तेज तर्रार अधिकारी हैं। सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने की क्षमता रखते हैं। राकेश कुमार बदायूं जनपद में जरीफनगर के थाना प्रभारी रह चुके हैं। 7:30 महीने के कार्यकाल में थाना प्रभारी राकेश कुमार कि आज भी प्रशंसा होती है। उन्होंने बताया कि किसी निर्दोष पर कोई कार्रवाई नहीं करता, पीड़ितों कि शिकायत पर पारदर्शिता के साथ कार्रवाई करते हैं। एक महीने सें वजीरगंज थाने का चार्ज संभाल रहें हैं। थाना नगर क्षेत्र के लोग आज भी उन्हें याद करते हैं। गौरतलब हैं कि वजीरगंज थाने का चार्ज संभालने के बाद सीधे लोग उनके पास पहुंचते हैं और समस्या का निदान होने पर वापस लौटते हैं। कोई भी शिकायतकर्ता मायूस होकर उनके पास सें नहीं लौटता है।
पेपल - आंवला बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाते थाना प्रभारी राकेश कुमार--