Budaun उघैती एवं कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र समेत कुल 02 अभि0गण को गिरफ्तार किया गया -->

Budaun उघैती एवं कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र समेत कुल 02 अभि0गण को गिरफ्तार किया गया

सोमवार, 26 सितंबर 2022, सितंबर 26, 2022
 उघैती एवं कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र समेत कुल 02 अभि0गण को गिरफ्तार किया गया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के निर्देशन में अपराध की रोकथाम हेतु अवैध शस्त्र की तस्करी/बिक्री/रखने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 26.09.2022 को *थाना उघैती पुलिस* द्वारा अभियुक्त  राधेश्याम पुत्र श्रीपाल नि0 ग्राम कमनपुर भूड़ थाना उघैती जिला बदायूं को एक अवैध बन्दूक 12 बोर देशी व 1 अवैध जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया ।


 उपरोक्त के संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 254/22 धारा 3/25(1B) आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।



 थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्त इखलास पुत्र इसरार निवासी कादरी कॉलोनी थाना कोतवाली जनपद बदायूं को 01 अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के संबंध मे थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 466/22 धारा 3/25(1बी)ए आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

सोशल मीडिया सैल
जनपद बदायूं ।

TerPopuler