Wazirganj विद्या भारती जन शिक्षा समिति की विभागीय शारीरिक -->

Wazirganj विद्या भारती जन शिक्षा समिति की विभागीय शारीरिक

शनिवार, 24 सितंबर 2022, सितंबर 24, 2022

विद्या भारती जन शिक्षा समिति की विभागीय शारीरिक

प्रतियोगिताओं में धर्मपुर बौद्धिक प्रतियोगिताओं में उसावां रहा अव्वल

● *अनेकता में एकता को दिखाने का कार्य करती है विद्या भारती हरीश गंगवार
● विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास को कार्यरत है विद्या भारती कटार सिंह राणा 

*वजीरगंज* - विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की जन शिक्षा समिति बदायूं विभाग की द्विदिवसीय खेलकूद एवं ज्ञान विज्ञान मेला का आयोजन 23-9-2022 से 24-9-2022 तक सरस्वती विद्या मंदिर बगरैंन में किया गया।जिसमें तीन संकुल के बारह विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। 



बौद्धिक प्रतियोगिताओं में गीत भाषण कला विज्ञान प्रश्नमंच संस्कृति ज्ञान प्रश्नमंच वैदिक गणित तथा अंत्याक्षरी प्रतियोगताएँ विद्यालय में सम्पन्न हुई खेलकूद प्रतियोगिताएं मैदान में सम्पन्न हुई।जिसमें दौड़ें कूदें गोला फेंक चक्का फेंक बाधा दौड़ में प्रतिभागियों ने अपना दमखम दिखाया। 




बौद्धिक प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त भैया बहिन निम्नवत रहे शिशुवर्ग एवं बालवर्ग के गीत में हेमलता बिनावर राधा शर्मा बगरैंन भाषण में मानसी तोमर उसावां शीतल कश्यप उसावां कला में रखी बिनाबर सुमित वजीरगंज विज्ञान प्रश्नमंच में बिनाबर की टीम मान्या पूजा खुशी तथा उसावां की टीम आराध्या आंशिक साक्षी संस्कृति ज्ञान प्रश्नमंच में उसावां की टीम अंकित आरव मिश्रा सक्षम मिश्रा वैदिक गणित में बिनाबर व बगरैंन की टीम अंत्याक्षरी में बगरैंन की टीम रोशनी तान्या चावली ने प्रथम तथा उसावां की राधिका मृगांका और नंदिनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । 



खेलकूद में स्थान प्राप्त भैया बहिन निम्नवत् रहे,
 शिशुवर्ग 100मी.दौड़ में भैया शिवा धर्मपुर बहिन शिवानी सैदपुर 200मी. में भैया संतु वजीरगंज बहिन रजनी धर्मपुर400 मी. में आदित्य चौधरी धर्मपुर बहिन हेमलता बिनावर रिले दौड़ में शरह बरौलिया की टीम प्रथम रही बाल  वर्ग 100मी. में भैया बबलू सैदपुर बहिन कविता धर्मपुर 200मी.में जोंटी धर्मपुर बहिन बिपासा धर्मपुर 400मी.में भैया अमन वजीरगंज बहिन संगीता दहगवां बाधा दौड़ में रुचि धर्मपुर प्रथम रहीं। 


शिशुवर्ग गोला फेंक में भैया लकी वजीरगंज बहिन अंशिका धरमपुर बाल वर्ग में गोला फेंक में भैया अंकित धर्मपुर बहिन कशिश उसावां चक्का फेंक में रितिक धर्मपुर बहिन किरन वजीरगंज लंबी कूद और ऊंची कूद में भैया अरुण धर्मपुर बहिन कविता धर्मपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।




सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं का आयोजन सह प्रदेशनिरीक्षक कटार सिंह राणा तथा पूर्व संभाग निरीक्षक बरेली संभाग हरीश गंगवार की देखरेख में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन संदीप मिश्रा प्रधानचार्य वजीरगंज ने की ओमकुमार जी कार्यालय प्रमुख बगरैंन वर्गपालक रहे ।



निर्णायक मंडल में कवि महेश चंद्र मिश्रा उसावां कटार सिंह राणा रामप्रसाद जी पुत्तुलाल जी विक्रांत सक्सेना शैलेन्द्र प्रताप सिंह प्रधान सैंडोली तथा उमेश चंद्र मिश्रा प्रधानाचार्य उसावां आशुतोष मिश्रा प्रधानाचार्य बगरैंन वीरेंद्र सिंह प्रधानाचार्य सैदपुर होमसिंह प्रधानाचार्य बरौलिया दिनेश पांडेय प्रधानाचार्य एभिया सर्वेश सक्सेना प्रधानचार्य दहगवां रहे। समापन सत्र में आये हुए सभी अतिथियों का एवं आचार्य बंधुओं को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस निमित्त आचार्य कृष्णगोपाल आदित्य भदौरिया रोहित गिरि उमेश गिरि रामकुमार वीरेंद्र पाल नरेंद्र तोमर प्रेमपाल वीरपाल सिंह अवधेश कुमार ओमप्रकाश जी राघव चौहान अवनेश मिश्रा एवं अन्य आचार्य परिवार उपस्थित रहा। 

समापन सत्र में पूर्व संभाग निरीक्षक हरीश गंगवार ने सभी विजयी एवं प्रतिभागी भैया बहिनो को शुभाशीष देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की और प्रांतीय प्रतियोगिताओं में तैयारी के साथ जाने की अपेक्षा की।।


News report- Anubhav shankhdhar BISAULI

TerPopuler