आज दिनांक 21.11.2022 को थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा 04 नफर अभियुक्त 1. सतीश पुत्र सोहनलाल निवासी ग्राम बाकरपुर थाना वजीरगंज जिला बदायूं 2.सुरेश पुत्र कुंदन लाल निवासी ग्राम बाकरपुर थाना वजीरगंज जिला बदायूं 3. विपिन पुत्र दुलीराम निवासी ग्राम वनकोटा थाना वजीरगंज जिला बदायूं 4.हीरालाल पुत्र दुलीराम निवासी ग्राम वनकोटा थाना वजीरगंज जिला बदायूं को शांति व्यवस्था भंग होने के दृष्टिगत अंतर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गण उपरोक्त को माननीय उप जिलाधिकारी महोदय बिसौली के समक्ष वास्ते करने पेश भेजा गया!
रिपोर्ट सर्वेश उपाध्याय