घर मे अचानक आग लगने से हजारों का नुकसान
बदायूँ जनपद के थाना जरीफनगर के दादरा में अचानक आग लग जाने से घर मे रखे चारपाई, गेहूं, कपडे, बर्तन जलकर राख हो गए और घर मे बधे एक बकरा और बकरी की मौक़े पर मौत हो गई और एक भैंस झुलस गई जिससे पीड़ित का हजारों रूपये का नुकसान हो गया
थाना जरीफनगर के ग्राम दांदरा निवासी धर्मजीत पुत्र गीतम अपने परिवार के साथ मजदूरी पर खेत मे धान काटने गए थे दोपहर करीब एक बजे धर्मजीत के घर से आग की लपटे निकलने लगी जिसकी सुचना ग्रामीणों ने घर्मजीत को दी जिसके बाद मकान स्वामी घर पर आया और ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाने मे लग गए आग पर काबू पाने के बाद देखा की घर मे रखे कपड़े, बर्तन, अनाज, चारपाई सहित घर का सामान जलकर राख हो गया और घर मे बंधे एक बकरा और बकरी की जलकर मौत हो गई और एक भैंस झुलस गई है जिससे पीड़ित का हजारों रूपये का नुकसान हो गया